सिहोरा : एनएच- 30 पर दस मिनिट में दो हादसों में दो की मौत, पांच घायल
सिहोरा : एनएच- 30 पर दस मिनिट में दो हादसों में दो की मौत, पांच घायल
- तेज रफ्तार वाहन ने मोटर से साइकिल को मारी टक्कर एक की मौत, पत्नी के सामने पति ने तोड़ा दम
- गोसलपुर थाना अंतर्गत रामपुर के पास कुछ ही दूरी के अंतराल पर हुए 2 हादसे
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 फोरलेन पर महज 10 मिनट के अंतराल में दोनों सड़क हादसे हुए पहले हादसे में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही मृतक की पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।
दूसरे हादसे में हाईवा की टक्कर बाइक सवार को लग गई। जिसमें बाइक सवार वृद्ध सड़क से गिरा और हाईवे उसके सिर के ऊपर से को कुचलता हुआ आगे निकल गया। घटना में मृतक का बेटा और उसकी नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए। गोसलपुर पुलिस ने दोनों घटनाओं के बाद भारी वाहनों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पत्नी के सामने पति ने तोड़ा दम
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि आश्रम मोहल्ला निवासी प्रहलाद चौधरी (40) अपनी पत्नी लक्ष्मी चौधरी (35) बेटे समीर (8), लकी (3) के साथ मझगवां जा रहा था। चारों बाइक में सवार थी बाइक प्रहलाद चला रहा था दोपहर लगभग 1:00 बजे उन्होंने मोटरसाइकिल में गोसलपुर स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया पेट्रोल भरवाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पहुंचे ही थे उसी समय एक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई प्रहलाद को गंभीर चोटे आई स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी जब तक एंबुलेंस पहुंची तब तक प्रहलाद की मौत हो चुकी थी घायल पत्नी समीर और लक्की को इलाज के लिए अस्पताल सिहोरा भेजा गया।
सिर के ऊपर से निकल गया हाईवा
ग्राम मुस्कुरी निवासी नरेंद्र दुबे (80) बेटे अवनीश दुबे और नातिन आशी के साथ पनागर जा रहे थे। दोपहर लगभग 1:20 पर रामपुर बस्ती के पास पहुंचते ही हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 3061 ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही अवनीश और उसकी बेटी आशी दूर जा गिरे। नरेंद्र दुबे के ऊपर से हाईवा का चार्ट निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।