सभी खबरें

 सिहोरा : पुल के जॉइंट हुए अलग, रॉडों का जाल निकला कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

   सिहोरा : पुल के जॉइंट हुए अलग, रॉडों का जाल निकला कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

  •    अगरिया पौड़ी मार्ग पर बना पुल हुआ जर्जर
  •   भारी वाहनों की आवाजाही के चलते बड़ी घटना होने की आशंका

  द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
.गोसलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरनू तिराहा से पोडी अगरिया मार्ग जो की लगभग एक दर्जन गांव के संपर्क को जोड़ता है।  यह मझगवां-सिलोड़ी  पहुंचने हेतु बाईपास रोड है।  इस मार्ग पर पोडीकला गांव के आगे मुख्य केनाल के ऊपर बना भारी भरकम पुल का कुछ हिस्सा पिछले दो दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है।  पोडीकला गांव के दिलीप साहू ने बताया की पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जो धीरे-धीरे बड़े रूप में ध्वस्त होता जा रहा है।  जिससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। 


   15 वर्ष पूर्व बरगी दायीं तट नहर के निर्माण के वक्त यह पुल नर्मदाघाटी विकास विभाग द्वारा बनाया गया था। इस मार्ग पर स्थित खदानों के कारण यहां से प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ हाइवा व बड़े वाहन खनिज पदार्थों को लोड करके निकलते हैं।  जिस कारण यह पुल धीरे धीरे टूटना शुरू हो गया।  पुल के ऊपरी हिस्से में सीमेंट कंक्रीट का मसाला उखड़ गया है।  कुछ हिस्सा नीचे की ओर दब गया है, सरिया भी निकल आयी है एवं पुल के निचले स्तर पर भी पूरे जॉइंट अलग हो गये है।  लोहे की राडो का जाल निकल आया है सीमेंट का मसाला धीरे-धीरे टूट कर गिर रहा है।  ग्राम के दिलीप साहू, महेंद्र सोनी , रमेश दुबे,  केहरसिंह, सुनील साहू  ने शीघ्र ही प्रशासन से पुल की मरम्मत कराने की मांग की है। 
 इनका कहना 
आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली मै टीम भेजकर दिखाता हूं।
 एम के.डिमोले, कार्यपालनयंत्री नर्मदाघाटी विकास संभाग क्रमांक 4 सिहोरा
संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके का निरीक्षण करने के लिए भिजवाता हूं ।
राकेश चौरसिया, तहसीलदार सिहोरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button