प्रदेश में अवैध हथियार का बढ़ रहा कारोबार, दो माउजर और तीन ज़िंदा कारतूस जब्त
प्रदेश में अवैध हथियार का बढ़ रहा कारोबार, दो माउजर और तीन ज़िंदा कारतूस जब्त
दमोह कोतवाली पुलिस द्वारा दो आरोपियों से माउजर व कारतूस जब्त की गई है। अवैध हथियार का कारोबार पूरे देश में धड़ल्ले से चलता है। और इसी कड़ी में प्रदेश के टीआई एचआर पांडेय का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खजरी मोहल्ला में आरोपी विशाल राजपूत निवासी वैशाली नगर द्वारा दहशत फैलाई जा रहा है। सूचना मिलते ही आरक्षक संजय पाठक, महेश यादव, मनीष गंधर्व, सूर्यकांत, आकाश पाठक के सहयोग से घेराबंदी कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से माउजर एवं कारतूस जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह माउजर नर्सरी के पास रहने वाले सोनू मटका से खरीदी है। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी सोनू मटका को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक माउजर व कारतूस जब्त किए गए। दोनों आरोपियों से कुल दो माउजर व तीन कारतूस जब्त किए गए हैं।