आज झारखंड में सीएम योगी करेंगे तीन रैलियों को सम्बोधित
झारखंड :– झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनावी प्रचार- प्रसार करना तेज़ी से शुरू कर दिया है। आज भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में योगी आदित्यनाथ तीन रैलियों को सम्बोधित करेंगे। इससे पूर्व भी आदित्यनाथ ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मिलकर गुरूवार को झारखण्ड में जनता को सम्बोधित किया था। गौरतलब है कि झारखंड में पांच चरणों में चुनाव हो रहा है। 23 दिसंबर को मतगणना की तारीख़ सुनिश्चित की गयी है। अंतिम चरण में 16 सींटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा।
यूपी के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कई क्षेत्रों में मिलकर जनसभाएं की हैं। दोनों नेताओं ने न केवल कांग्रेस पर हमला बोला था बल्कि रघुवर दास की सरकार को दोबारा सत्ता में लाने की अपील भी की थी।
चार चरणों का मतदान 16 दिसंबर को संपन्न हो गया अब मात्र एक चरण के चुनाव बाकि हैं।
देखना यह बेहद दिचस्प होगा कि आखिर योगी का चुनाव करना किस हद तक सफल होता है,आखिर झारखंड में किसकी सरकार बनने वाली है ?
सभी प्रश्नों के जवाब के लिए 23 दिसबर तक इंतज़ार करना होगा।