सभी खबरें

  सिहोरा: चोरी के जेवर बेचने वाले चढे पुलिस के हत्थे, हुआ बडा खुलासा

  सिहोरा: चोरी के जेवर बेचने वाले चढे पुलिस के हत्थे, हुआ बडा खुलासा 

  •       कटरा मोहल्ला में सूने मकान में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम 
  •     4 आरोपियों से पुलिस ने एक लाख के सोने चांदी के जेवर किए बरामद 

द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
 सिहोरा पुलिस ने कटरा मोहल्ला के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकडे गए सभी आरोपी सिहोरा के रहने वाले हैं। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने मकान से चोरी किए करीब एक लाख रूपए के सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। आरोपियों ने एक सोसायटी से डीएपी चुराने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से पुलिस ने डीएपी बेचने के बाद बचे 15सौ रूपए भी बरामद किए हैं। 
 ये है पूरा मामला 
रविकांत मिश्रा (35) निवासी वार्ड नम्बर 4 कटरा मौहल्ला सिहोरा ने  12  फरवरी को  रिपोर्ट दर्ज करायी थी  कि वह मुथ्थूट फायनेंस सिहोरा में काम करता है 11 फरवरी की शाम लगभग 7-30 बजे अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित अपने गांव डूंडी जमुनिया पान उमरिया चला गया।  अगले  दिन सुबह लगभग 9 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा था।  घर के अंदर रखी आलमारी की तिजोरी में  रखा सोने का एक हार, एक जोड़ी झुमकी, 2 मंगलसूत्र, 1 चैन,  चांदी की 4 जोड़ी पायल, एक करधन गायब थे। कोई अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर घर में  घुसकर सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने  चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
    चोरी के गहने बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी 
                   विवेचना के दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैण्ड सिहोरा मे तीन युवक संदिग्ध हालत मे सोने चांदी के जेवर बेचने की फिरक मे खडे है, यदि तुरंत दबिश  देते हुये पकड़ा गया तो चुराये हुये जेवरों के साथ रंगे हाथ पकड़े जायेंगे। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से बस स्टैण्ड सिहोरा मे दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये के 3 युवक खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं  नाम पता पूछा जिन्होने अपने नाम गुल्लु उर्फ इकबाल शाह पिता ताज अली शाह (25) एवं अज्जू उर्फ अजय कोल (21) तथा, विक्कू उर्फ विकास कोल पिता राजकुमार कोल (21) तीनों निवासी कंकाली मोहल्ला बताये, तलाशी लेने पर सोने चांदी के जेवर छिपाकर रखे हुये मिले। 
  साथी के साथ मिलकर चोरी की डीएपी की बोरियों 
 पूछताछ करने पर उक्त जेवर कटरा मोहल्ला स्थित एक घर से चोरी करना स्वीकार किये, साथ ही अपने एक अन्य साथी जाकिर निवासी मठा तालाब सिहोरा के साथ मिलकर लमकना सोसायटी से 20 बोरी डी.ए.पी. खाद चोरी कर बेच देना बताये। जाकिर  पिता शेख मकरानी निवासी मठा तालाब सिहोरा को अभिरक्षा लेते हुये सभी आरोपियों की निशादेही पर  चुराया हुआ सोने का 1 हार, 1 चेन, 1 मंगलसूत्र , लटकन, 1 जोडी टाप्स, 3 झुमकी, 4 लाकेट, चांदी की 4 जोडी पायल, ,करधन, 6 चूडियाॅ, कीमती लगभग 1 लाख रूपये के तथा डी.ए.पी. खाद बेचने से मिले रूपयों में से  1500 रूपये जप्त करते हुये चारों को दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका 
 दो नकबजनी की घटना को खुलासा करते हुये 4 नकबजनों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक राजेश पटेल, राहुल पटेल, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button