Breaking news सिहोरा: समलैंगिकता का हक़ माँगने वाले युवक ने क्यों की आत्महत्या..?? पढ़े पूरी ख़बर..
Breaking news सिहोरा: समलैंगिकता का हक़ माँगने वाले युवक ने क्यों की आत्महत्या..?? पढ़े पूरी ख़बर..
सिहोरा: ज्वालामुखी क्षेत्र का मामला : सुसाइड नोट में साथी के परिजनों पर लगाये गंभीर आरोप
सिहोरा
सिहोरा के ज्वालामुखी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल मृतक दीपक पाटकर उम्र 21 वर्ष अपने मोहल्ले के साथी दोस्त राकेश बर्मन से प्यार करता था औऱ उनके बीच समलैंगिक संबंध क़रीब एक साल से थे। जिसको लेकर युवक बहुत परेशान रहता था। राकेश बर्मन की बहन ने उन दोनों के संबंध को तुड़वाकर अपने भाई को कहीं दूसरी जगह भेज दिया था। दीपक उससे लगातार मिलने की कोशिश करता रहा, लेकिन नहीं पाया। उसने पुलिस का भी सहारा लिया। दीपक की शिकायत पर पुलिस ने राकेश बर्मन के खिलाफ IPC की धारा -377 में मामला दर्ज किया गया था औऱ उसके साथी राकेश बर्मन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था युवक के इस कदम से पूरा परिवार सकते में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर फिलहाल मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक सिहोरा ज्वालामुखी निवासी दीपक पाटकर (21) ने दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सिहोरा पुलिस को फोन पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को फंदे से उतरवाया। युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है |जिसमें युवक ने पुलिस पर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक द्वारा साल भर तक शारीरिक शोषण करने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया। आरोपित युवक उससे शादी करने की बात का लगातार झांसा दे रहा था। जिसके बाद मृतक ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 377 का मामला दर्ज करने की शिकायत सिहोरा पुलिस को दी थी। शिकायत पर पुलिस ने राकेश बर्मन के खिलाफ मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया था।
क्या लिखा सुसाइड नोट में….???
पुलिस के मुताबिक मृतक दीपक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा था-
प्यारे भाई राकेश, तुम मुझें कल भी प्यारे थे औऱ आज भी प्यारे हो| हम दोनों बहुत अच्छे से रह रहे थे लेकिन तुम्हारी बहन ने हमे अलग कर दिया जिससे में बहुत अंदर से दुःखी हूँ मेरा इस जीवन से मोह भंग हो गया हैं क्योंकि जिससे मैंने इतना प्यार किया वह मेरी वजह से जेल की सलाखो में हैं।