सभी खबरें

सीएमओ ने जेल अधीक्षक को दिए 1000 हजार मास्क एवं सेनेटाईजर, मॉडल स्कूल में पौधारोपण किए

बण्डा । नगर परिषद सीएमओ श्रीमती ज्योति सुनेरे ने बंडा सब जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक राजेंद्र यादव के लिए 1000 मास्क एवं सैनिटाइजर कैदियों को वितरित करने सौपे। सीएमओ ज्योति सुनेरे ने कहा इन दिनों हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है सरकार के लिए जेल में बंद कैदियों की भी परवाह है जिसके उददेश्य के चलते मैं आज सभी कैदियों के लिए माक्स सेनेटाईजर वितरित करने जेल आयी हूं। उन्होंने अपील की है कि, सभी लोग सोशल डिस्टेंस (शारीरिक दूरी ) बनाए रखें। अगर आप जेल से छूट कर बाहर जाते हैं तो आपके परिवार जनों को भी यह जानकारी दें। सीएमओ श्रीमति सुनेरे ने निरीक्षण कर आइसोलेट वार्ड , किचन वार्ड देखें। साथ ही पूरे जेल को सेनेटाईज करवाया। जेल अधीक्षक राजेंद्र यादव ने सीएमओ श्रीमती सुनेरे से जेल में हो रही पानी की समस्या सबंधी जानकारी दी।

मॉडल स्कूल पहुंचकर पौधा रोपण किए

बण्डा नगर परिषद सीएमओ श्रीमती ज्योति सुनेरे ने शासकीय मांडल हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र  लेब एवं कम्प्यूटर लैब की व्यवस्थाएं देख प्राचार्य संतोष चौरसिया की जमकर तारीफ एवं उन्होने कहा रसायन भौतिक एवं कप्यूटर लैब को देख मेरा दिल छू लिया साथ ही स्कूल प्रागंण में पौधारोपण कर स्कूल की बाउंड्री वाल का कार्य यथा शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। इस अवसर पर स्वच्छता प्रभारी संतोष चौरसिया , नीलेश विश्वकर्मा, उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button