सभी खबरें

सीधी : CM का बड़ा एक्शन, पत्रकार और साथियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले 2 अफसरों को किया सस्पेंड 

सीधी : हालही में मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक पत्रकार और अन्य लोगों की एक तस्वीर अंडरवियर में वायरल हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामलें को संज्ञान में लेते हुए दो पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थाना प्रभारी और एक एसआई को निलंबित कर लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए गए। इसके बाद सीधी जिले के एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। 

वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट भी तलब की है। बता दे कि इस घटनाक्रम को लेकर भोपाल पुलिस मुख्यालय से जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया। शासन की ओर से दोषी पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। 

गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर थाने में जुलूस निकाला गया। इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद पत्रकार व अन्य के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार भी किया। अंडरवियर में फोटो लेकर इसको वायरल किया गया। मामलें ने जैसे ही तूल पकड़ा तो खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने इस मामलें को संज्ञान में लिया, और दो पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button