Live ब्रेकिंग, देखें video, सीधी बस हादसा : तीसरा शव बरामद, 3 की शिनाख्त, 3 लापता लोगों की तलाश जारी, 1 की शिनाख्त नहीं
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सर्च ऑपरेशन जारी
घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर रीवा जिले के गोविंदगढ़ में मिला तीसरे लापता युवती का शव
द लोकनीति डेस्क:सीधी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। बुधवार को नहर के 12 किलोमीटर के एरिया में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन लापता लोगों के शव बरामद हुए हैं। अभी भी चार लापता लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सुबह 8 बजे के लगभग लापता युवती खुशबू पटेल (22) घटना स्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर मिल गया। वही दूसरे लापता दीप्पू उर्फ दीपेंद्र प्रजापति (23) का शव भी सर्च टीम ने बरामद कर लिया है।
रीवा के गोविंदगंज में मिला तीसरा शव
तीसरे लापता युवती का शव घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर रीवा जिले के गोविंदगंज में मिला है। फिलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।
चार लोग अभी भी मिसिंग, तलाश जारी
घटना करीब 26 घटे से ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन अभी भी चार लापता लोगो का पता नही चल सका है। लापता लोगों की तलाश में सर्च टीम नहर के चप्पे चप्पे में लगी है।
ताजा अपडेट:-
3 की शिनाख्त , स्वाति प्रजापति, खुशबू पटेल , दिपेंद्र प्रजापति,1की शिनाख्त नहीं हुई
लापता 7 में से 4 के शव बरामद
घटनास्थल में स्थानीय लोगों से बात देखें video
वीडियो 1:-https://www.facebook.com/thelokniti/videos/427367658683798/
वीडियो 2 :-https://www.facebook.com/thelokniti/videos/936012387140671/
घटनास्थल में कलेक्टर सीधी और NDRF,SDRF के अधिकारियो से हमारी सीधी बात