निर्देशों के उल्लंघन पर एक सप्ताह के लिए सील होगी दुकान : सीएम शिवराज
निर्देशों के उल्लंघन पर एक सप्ताह के लिए सील होगी दुकान : सीएम शिवराज
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो दुकानदार इस वायरस महामारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करेगा उसकी दुकान 1 हफ्ते के लिए सील कर दी जाएगी. इस विषय पर शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा की. खरगोन में दुकानदार असगर अली की दुकान से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल गया, जिसे देखते हुए दुकान को एक हफ्ते तक सील करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही दुकानदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.
प्रदेश में कहीं पर कोई भी दुकानदार अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही करता है तो उसकी दुकान को 7 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा, और साथ ही उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस विषय पर समीक्षा बैठक भी की. और सभी दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सभी दुकानदारों को दुकान खोलना है.
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1267706873337143297?s=19
साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी बताया कि प्रदेश के चिरायु अस्पताल(Chirayu Hospital) में करीब एक हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
आज हमीदिया अस्पताल से भी मरीजों के स्वस्थ होने की खबरें आई.
प्रदेश में रिकवरी रेट(Recovery Rate) अब 60 फ़ीसदी से ज्यादा हो गई है. मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है पर उतनी ही तेजी से रिकवर भी किया जा रहा है.
इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)ने बताया कि सभी कलेक्टरों(Collectors) को निर्देश दिए गए हैं कि दुकान एसोसिएशन के साथ बैठक करें और निरंतर गतिविधियों की जानकारी लेते रहे साथ ही बाजार को हर तीसरे दिन सैनिटाइज कराया जाए.
ताकि संक्रमण का खतरा बढ़ने ना पाए.