कोरोना के कहर से तिहाड़ जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, मरीजों की होगी लगातार जांच

नई दिल्ली :– कोरोना से लगातार मौत दर पूरे विश्व भर में बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने पूरे देश में हाई अलर्ट जा ऋ कर दिया है। स्वस्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों की चुइटीयं कैंसिल कर दी हैं और जो कर्मचारी छुट्टी पर हैं उन्हें वापस विभाग में बुलाया जा रहा है।
कोरोना को देखते हुए अब तिहाड़ जेल की प्रशासन भी जेल में पोख्ता इंतज़ाम करने में जुट गई है।
कोरोना वायरस से बचाने के लिए तिहाड़ जेल ने आठ आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं. विदेशों से भारत आते वक्त पकड़े गए कैदियों को सबसे पहले अलग रखा जाता है. जांच में सामान्य पाए जाने के बाद ही उन्हें जेल में शिफ्ट किया जाता है.इसके अलावा अदालतों और अस्पतालों से वापस जेल आने वाले विचाराधीन कैदियों की भी पूरी जांच होती है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खास मेडिकल उपकरण खरीदे हैं.
तिहाड़ जेल में जो भी नए कैदी आ रहे हैं उन्हें प्रशासन ने अलग वार्ड में रखा है। 3 दिन तक लगातार मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें बाकी लोगों के साथ रखा जायेगा।