विजयवर्गीय की बात का समर्थन कर रहे हैं शिवराज , पढ़ें पूरी खबर
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- मध्यप्रदेश में भू-माफिया ,परिवहन ,शराब ,रेत और ट्रांसफर माफिया सक्रिय हैं ,कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त प्रदेश बनाने का वायदा किया था पर कोई विशेष परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं ,यह कहना है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का।
कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार पर तंज कसा है।
शिवराज का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने पूरी तरीके से प्रदेश को बर्बाद कर दिया है ,अपराध चरम पर है , माफिया हर क्षेत्र में सक्रिय हैं ,
एक इंटरव्यू के दौरान शिवराज सिंह ने बयान दिया कि सिर्फ एक साल में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की दुर्दशा कर दी है ,वह माफिया पर कार्यवाही करने के जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपना मोहरा बना रहे हैं। शिवराज का कहना है कि अगर माफियों पर कार्यवाही हो तो हमे किसी भी जांच पड़ताल से कोई आपत्ति नहीं है।
पर यह सरकार माफियों पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं कर रही है , परिवहन माफिया चरम पर है ,बाहर के प्रदेशों के लोग मध्यप्रदेश ट्रक कार्नर में घुसने से पहले काँप जाते हैं ,आए दिन सड़कों पर खड़े होकर परिवहन माफिया पैसे वसूली कर रहे हैं।
शराब माफिया रेत माफिया ,ट्रांसपोर्ट माफिया ये सारे के सारे पूरे प्रदेश में फैले हैं।
इनपर सरकार कोई विशेष कार्यवाही क्यों नहीं कर रही हैं?
शिवराज सिंह ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा “कि कमलनाथ ने पूरे प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है ,किसी भी अपराध को खत्म करने के जगह यह प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं के पीछे पड़े हुए हैं , हर तरीके से कार्यकर्ताओं को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है”। पर हम किसी भी कीमत पर कांग्रेस का यह प्रयास सफल नहीं होने देंगे।
भाजपा सड़कों पर उतरेगी।
राजनीति के इस खेल में जनता का नाश हो रहा है।
सभी पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहीं है ,और हानि सिर्फ प्रदेश की जनता उठा रही है।
न जाने कब तक यह राजनीतिक पार्टियां इसी प्रकार खेल खेलती रहेंगी।
जनता के हित में कोई कदम उठाए भी जाएंगे या नहीं ?
क्या कमलनाथ सरकार अपने कार्यकाल में मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त प्रदेश बना पाएगी ?
जनता के ज़हन में सिर्फ प्रश्न है और प्रश्नों का जवाब मिल पाना न के बराबर ही लगता है।