आज जहाँ पूरे देश के नेता गर्म रहे वहाँ शिवराज का ये अंदाज़ रहेगा याद

- शिवराज ने कसा शिवसेना पर तंज
- आज फडणवीस ने ली है मुख्यमंत्री की शपथ
राजनीति के बवंडर में फँसा महाराष्ट्र आज पूरे दिन से चर्चा में है. हर घंटे मामला पेचीदा होता जा रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग ही अंदाज़ में नज़र आये. उन्होंने शायर की भांति शिवसेना पर तंज कसा.
राज्य में आये राजनीति के भूचाल पर शिवराज ने कहा- “महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा ही मिला ना विसाले सनम. ना इधर के रहे ना उधर के.”
महाराष्ट्र में शिवसेना की हालत तो यह हो गई है कि ना खुदा मिला ही ना विसाले सनम। ना इधर के रहे ना उधर के। श्री @Dev_Fadnavis महाराष्ट्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बने हैं। महाराष्ट्र की जनता को शुभकामनाएं! pic.twitter.com/YshdZoArKx
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 23, 2019
सिंह ने महाराष्ट्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री बने हैं.