"शिव राज" की गीदड़ भभकी! उप चुनाव से पहले हटा दी केके मिश्रा की सुरक्षा, पीसी शर्मा ने भाजपा को कहा "डरपोक"!
“शिव राज” की गीदड़ भभकी! उप चुनाव से पहले हटा दी केके मिश्रा की सुरक्षा, सियासत शुरू
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा की सुरक्षा व्यवस्था हटा दी गई है जिसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सिंह जी,उपचुनाव के दौरान मेरी सुरक्षा हटाने के लिए आपका व सिंधिया जी का आभार,”मेरा जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है।”मेरे विचार, चरित्र इस ओछी हरकत के आगे नतमस्तक नहीं होंगे,दोगुनी ताकत से आप लोगों से मिलता रहूंगा।जेल,कोर्ट,थाने सब देख चुका हूं,मौत से भी नहीं डरता हूँ।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस मामले को लेकर शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , प्रवक्ता आदरणीय केके मिश्रा जी की सुरक्षा को हटाया जाना यह बताता है कि शिवराज सिंह सरकार ने हार स्वीकार कर ली है , इसलिए घबराकर उनकी सुरक्षा को हटाया गया है। शिवराज सिंह जी , कांग्रेस आपके इस कुकृत्य से डरने वाली नहीं है।
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1299548146905698309?s=19
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मिश्रा जी के साथ डटकर खड़ा हुआ है। हम आपकी सरकार के दवाब में झुकने वाले नहीं हैं। हम दोगुनी तेजी से जोरदार तरीके से आपकी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे और आपको आने वाले उपचुनावों में अवश्य परास्त करेंगे।।
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1299548150198222854?s=19
https://twitter.com/KKMishraINC/status/1299207061478096896?s=19
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को वापस लाने की मांग की है.
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि KK Mishra की सुरक्षा जबकि वे होने वाले उपचुनावों में कोंग्रेस के प्रभारी के रूप में ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं हटाना बेहद अनुचित है। तत्काल सुरक्षा की व्यवस्ता सरकार करे। कोई भी अप्रिय घटना होती है तो जवाबदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1299512297317003264?s=19
मध्य प्रदेश कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा की सरकार को घेरने में लग गई हुई है अब देखना यह होगा कि केके मिश्रा की सुरक्षा व्यवस्था वापस से लौटाई जाती है या नहीं……..