जानिये क्यों शिखर धवन नहीं खेल पाएंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ ?
- भारतीय ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज से बहार हो चुके हैं
- मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है
- यह दूसरी बार है जब मयंक को टीम में शामिल किया गया है
घुटने में चोट के कारण भारतीय ओपनर शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज से बहार हो चुके हैं | उनकी जगह कर्नाटक के टेस्ट मैच में धूम मचाने वाले मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है | यह दूसरी बार है जब मयंक को टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह अभी तक एक भी मैच नहीं खेलें हैं, वे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड गए थे विजय शंकर की जगह लेकिन वहां खेलने का मौका प्राप्त नहीं हुआ |
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा 15 दिसंबर को जो की चेन्नई में स्थित रहेगा, 18 दिसंबर को दूसरा मैच विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जायेगा |
धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान घायल हुए थे जो की अभी तक ठीक नहीं हो पायी है | बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कहा था, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ है। उनके चोट की समीक्षा की जा रही है। मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को अपने टांके बंद होने और घाव को पूरी तरह से ठीक करने के लिए कुछ और समय चाहिए।’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम :-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।