केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का विरोध होने के बाद श्योपुर कलेक्टर और एसपी हटाये गए
- शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री श्योपुर के दौरे पर थे जब तब स्थानीय लोंगो ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेका।
- बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही के कारण लोगो ने कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग की थी।
श्योपुर:- एमपी सरकार ने अब बाढ़ प्रभावित छेत्रों में बड़ी कार्यवाही की है. राहत कार्यों में स्थानीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कारण उनको हटाने की मांग की जा रही थी। दरअसल प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है।ओर श्योपुर,गुना,चम्बल ये सभी जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
बाढ़ रहित छेत्रों के दौरे पर सीएम शिवराज सहित अन्य नेता भी गए थे पर सभी नेता सिर्फ ड्रामा करने के अलावा कुछ और नही कर सके नए नए वादे भी किए गए लेकिन उन वादों को पूरा नही किया जा सका अभी हालही में शनिवार को माध्यप्रदेश के केंद्रीय कृषि मंत्री भी श्योपुर दौरे पर गए लेकिन वहां की स्थानीय जनता का गुस्सा उनके ऊपर फुट गया लोगों ने उनकी गाड़ियों पर कीचड़ फेके। ओर लोगों ने काफी लंबे समय से मांग भी कर रहे थे कि श्योपुर कलेक्टर और एसपी को हटाया जाए पर अभी तक नही हटे।
वहीं केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर कीचड़ हमले के बाद प्रदेश सरकार ने कार्यवाही कर ही दी श्योपुर कलेक्टर और एसपी हो हटा ही दिया लेकिन ये कार्यवाई केंद्रीय मंत्री के साथ हुए व्यवहार के कारण हुई है या बाढ़ रहित कार्यों में लापरवाही के कारण।