शहडोल:- प्रशासनिक अमले की बड़ी लापरवाही: सड़ गया हज़ारों क्विंटल धान

शहडोल:- प्रशासनिक अमले की बड़ी लापरवाही: सड़ गया हज़ारों क्विंटल धान
शहडोल:- शहडोल में प्रशासनिक अमले की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां प्रशासन के ध्यान न देने की वजह से हज़ारों क्विंटल धान सड़ गया.
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है जिसकी वजह से बारिश में भीग जानें की वज़ह से हजारों कुंतल के धान बर्बाद हो गए.
बताते चले कि लालपुर हवाई अड्डे में ओपन कैप में हजारों क्विंटल धान रखा गया था. 73332 क्विंटल ये धान वर्ष 2020-21 में खरीदकर लालपुर ओपन केप में रखा गया था. धान की बोरियो में अब अंकुर निकल गये है.
मप्र हाई कोर्ट ने प्रदेश में बारिश से सड़ रहे अनाज पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से इस संबंध में 23 जून को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने प्रशासन पर गड़बड़ियां छुपाने और सड़े धान को शराब माफिया को बेचने का आरोप लगाया है.
खरीदी के समय ही अनेक स्थानों पर धान भीग चुका था. उसे नमीवाली हालत में ही रखवा दिया गया. पर प्रशासन ने इसकी पड़ताल तक नहीं की ना इस तरफ किसी ने ध्यान दिया..
बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब खरीदी के दौरान ही धान भीगे थे तो इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया गया.