नई दिल्ली:- सीएम अरविंद केजरीवाल ने लगाया 7 दिन का लॉक डाउन, मजदूर भाई बहनों से की विनती, लौट कर ना जाएं
नई दिल्ली:- सीएम अरविंद केजरीवाल ने लगाया 7 दिन का लॉक डाउन, मजदूर भाई बहनों से की विनती, लौट कर ना जाएं
नई दिल्ली:- देश में कोरोनावायरस का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है इसे देखते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 7 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है.
राजधानी दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.
उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है.
उन्होंने कहा कि 'छोटा लॉकडाउन है, घबराए नहीं. मज़दूर भाई-बहन लौटकर न जाएं. केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण के मामले बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में आज रात से लेकर अगले सोमवार तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है. रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25,462 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंची गई है. संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है.