सभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : कमलनाथ हुए एक्टिव, लागू किया ये फॉर्मूला, इन चेहरों को मिलेगा टिकट

मध्यप्रदेश/भोपाल – नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च महीने के बाद होना हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है ताकि 28 विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजों के पलट निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके। यही कारण है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने नया फॉर्मूला लागू कर दिया हैं। 

निकाय चुनाव के सिलसिले में कमलनाथ के घर पर मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें इस बात का फैसला हुआ है कि स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाए। प्रभारी और सह प्रभारी जिसके नाम की सिफारिश करेंगे उसी को पार्टी टिकट देगी। इतना ही नहीं कमलनाथ ने साफ कह दिया है कि नेता अपनी निष्क्रिय बीवियों के लिए टिकट न मांगे। पार्टी के काम में सक्रिय महिला नेताओं के नाम पर पार्टी विचार कर सकती हैं। 

कमलनाथ के इस ऐलान के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि पार्टी निकाय चुनाव में सक्रिय चेहरे को ही अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें लगातार ईवीएम की शिकायतें मिल रही हैं, हमें ईवीएम का विरोध करते हुए इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे, और निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने का कांग्रेस समर्थन करेगी। 

बताया जा रहा है कि बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं प्रभारी-सह प्रभारी के रूप में उपस्थित रहीं। बैठक में वक्ताओं के रूप में महिलाओं को ही बोलने का मौका दिया गया। कुछ महिलाओं ने कहा कि नेताओं को कार्यकर्ताओं से मिलना का समय देना चाहिए। भोपाल आने पर आपसे भी मुलाकात नहीं हो पाती। इस कमलनाथ ने कहा कि वे जब भोपाल आएं तो मिलने के लिए निवास पर अपना नाम लिखवा दें, मैं सबसे मिलूंगा।

वहीं, कमलनाथ ने 20 जनवरी के आंदोलन के लिए अभी से तैयारी करने के लिए कहा हैं। कमलनाथ ने कहा कि 20 जनवरी को किसानों के समर्थन में व काले कानूनों के विरोध में भोपाल में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस किसान सम्मेलन में कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी विधायक, पूर्व विधायक,पूर्व सांसद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसानों को भी जुटाने की कोशिश की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button