सभी खबरें

Whatsaap university का फेक प्रोपोगेंडा बेनकाब । फिल्म छपाक में एसिड अटैकर का नाम नईम को राजेश बताने वाली खबरों का वायरल चेक । #thelokniti #factcheck

Whatsaap university का फेक प्रोपोगेंडा बेनकाब ।

शशांक तिवारी की रिपोर्ट औऱ viral check

फिल्म छपाक में एसिड अटैकर का नाम नईम को राजेश बताने वाली खबरों का वायरल चेक ।
 #thelokniti #factcheck

  • जेएनयू हिंसा मामले में छात्रों का समर्थन कर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ट्विटर में जमकर विरोध किया जा रहा है और इसी वजह से उनकी आने वाली फिल्म “छपाक ” को लेकर भी लोग ट्रेंड चला रहे हैं (#boycottchhapaak)
  • आपको बता दें दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को आ रही है जिसमें दीपिका एक एसिड अटैक सरवाइवर का रोल निभा रही हैं फिल्म छपाक में उनका नाम मालती है यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की लाइव पर आधारित है |
  • जहां सोशल मीडिया पर एक और दावा किया जा रहा है कि फिल्में एसिड फेंकने वाले व्यक्ति का नाम राजेश है लेकिन आपको बता दें यह एकदम सरासर झूठ है

(fake tweet by blue tick user)

 

वही असल जिंदगी में लक्ष्मी पर जिस व्यक्ति ने एसिड फेंका था उसका नाम नईम खान है उस पर लोग सवाल उठा रहे हैं जब acid अटेकर मुस्लिम था इस फिल्म में उसे हिंदू नाम क्यों दिया गया है? जबकि इसकी क्रोनोलॉजी(chronology) बिल्कुल अलग है इस व्यक्ति का नाम नईम खान से बदलकर बशीर खान किया गया है

 आपको बता दें वैसे यह पहली बार नहीं है जब ऐसी भ्रामक जानकारी शेयर की गई हैं

(fake facebook viral post)

पहले भी ऐसी कई भ्रामक जानकारी whatsaap और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं

लेकिन ” द लोकनीति” ऐसी किसी भी विवादों पर गहराई तक जाता है और उसमें सच को खोज कर आपको दिखाता है इस खबर में भी ऐसा ही हुआ जहां एसिड अटैककर का नाम राजेश बताया जाता था लेकिन राजेश तो मालती का दोस्त है और ऐसे acid attacker का नाम फिल्म में बशीर खान उर्फ बब्बू है राजेश नहीं |

 ऐसी तमाम सच्ची खबरें और 100% (fake free) न्यूज़ के लिए आप बने रहें ” द लोकनीति” के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button