सभी खबरें

Seedhi:- ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलें,किसानों ने की सहायता राशि की मांग

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट :-  जिले में विगत 22,23 एवं 24 फरवरी की दरम्यानी रात तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से विभिन्न तहसील क्षेत्रों के कई गावों की फसले प्रभावित हो गई थी। ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कर प्रभावित किसानों को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग किसानों के साथ ही राजनैतिक दलों के द्वारा के प्रतिनिधियों द्वारा भी की गई थी। इधर मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मप्र शासन कमलेश्वर पटेल द्वारा भी कलेक्टर को प्रभावित गांवो के सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। राज्य शासन एवं पंचायत मंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तहसीलदारों को चार दिवस के अंदर प्रभावित गांवों का नजरी सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिस पर तहसीलदारों द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का नजरी सर्वे रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत कर दी गई, कलेक्टर द्वारा उक्त रिपोर्ट आयुक्त रीवा संभाग रीवा को प्रेषित कर दी गई है।

चार तहसीलों के 177 ग्रामों में रहा ओलावृष्टि का प्रभाव-

तहसीलदारों से प्राप्त नजरी सर्वे के प्रतिवेदन के आधार पर ओलावृष्टि का प्रभाव जिले की चार तहसीलों के 177 गावों में हो रहा है। किसी ग्राम में कम तो किसी ग्राम में ज्यादा नुकसान होने की बात तहसीलदारों द्वारा प्रतिवेदित की गई है। नजरी सर्वे रिपोर्ट के अुनसार चुरहट तहसील के 88, गोपद बनास के 12, मझौली के 57 तथा कुसमी तहसील के 20 गांवों में ओलावृष्टि के कारण फसले प्रभावित होना प्रतिवेदित किया गया है।

इन फसलों को नुकसान-

ओलावृष्टि के कारण गेहूं, राई-सरसो, चना, तुअर, मटर, अलसी, मसूर, जौ तथा सब्जी की फसल को नुकसान होना बताया जा रहा है।

कहां कितने प्रतिशत हुआ नुकसान-

तहसीलदारों द्वारा नजरी सर्वे के आधार पर प्रस्तुत की गई प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार गोपद बनास तहसील के प्रभावित 12 ग्रामों में 0-5 प्रतिशत नुकसानी बताई गई है। वहीं मझौली तहसील में प्रभावित 57 ग्रामों में 33 प्रतिशत से ऊपर 4 ग्राम, 25 प्रतिशत से ऊपर 15 ग्राम, 50 प्रतिशत से अधिक 1 ग्राम तथा 0 से 25 प्रतिशत तक 5 ग्राम शामिल हैं। इसी तरह कुसमी तहसील अंतर्गत प्रभातिव 20 ग्रामों में 0 से 25 प्रतिशत तक 15 ग्राम तथा 25 प्रतिशत से ऊपर 5 ग्राम शामिल हैं, जबकि चुरहट तहसीलदार द्वारा नुकसानी का आंकलन प्रस्तुत नहीं किया गया है।

तहसीलवार ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों की स्थिति-
तहसील- कुल गांव  -प्रभावित गांव
रामपुर नैकिन-151-00
चुरहट -144-88
गोपद बनास-214-12
सिहावल– 152-00
बहरी -161-00
मझौली -132-57
कुसमी -138-20
कुल -1092-177
——
विस्तृत सर्वेक्षण जारी-

“शासन के निर्देशानुसार ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का नेत्रांकन के आधार पर सर्वे पूरा कर लिया गया है, इसमें चार तहसीलों के 177 ग्राम प्रभावित होना पाए गए हैं। विस्तृत सर्वेक्षण राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा कराया जा रहा है।”
_रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर सीधी_

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button