सभी खबरें

बड़वानी:- जनसुनवाई में आई दिव्यांग महिला बनेगी आत्मनिर्भर,खुद की मेहनत से करना चाहती हैं गुजर-बसर

  • दिव्यांग महिला चाहती हैं आत्मनिर्भर बनना
  • महिला ने कहा अपना गुजर बसर खुद से करना चाहती हैं

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :- जनसुनवाई में आई दिव्यांग महिला(Disabled Woman) की परेशानियों का निवारण एवं उसके हौसले का सम्मान करते हुए कलेक्टर ने आदिवासी वित्त विकास एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है कि वे तीन दिनो में संबंधित महिला का स्वरोजगार का प्रकरण बनाकर उसे ऋण उपलब्ध कराएं, जिससे दिव्यांग एवं विधवा महिला अपना गुजर – बसर  आत्मनिर्भर होकर अच्छी तरह से कर सके ।

मंगलवार को नानी बड़वानी की 30 वर्षीय दिव्यांग महिला श्रीमती सुरमीबाई ने आकर बताया कि उनके पति की मृत्यु हो जाने से उन्हें अपना गुजर – बसर करने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपना गुजर – बसर, आत्मनिर्भर बनकर सम्मान के साथ करना चाहती है, अगर उनकी गांव में छोटी – मोटी किराना की दुकान खुलवा दी जाए तो वे अपना गुजर – बसर अच्छी तरह से कर लेंगी ।
इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित म.प्र.आदिवासी वित्त विकास के प्रबंधक श्री जेपी मेहरा एवं लीड बैंक मैनेजर श्री एसके प्रसाद को समक्ष में निर्देशित किया कि वे महिला से संबंधित दस्तावेज पूर्ण कराकर अगामी तीन दिन में उसका शासकीय योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत कराएंगे। जिससे महिला ग्राम में अपनी किराना दुकान संचालित कर आत्मनिर्भरता से अपना गुजर – बसर कर सके ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button