सिंधिया ने लिखा पीएम मोदी को खत , बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए केंद्र सरकार से मांगी 10 हजार करोड़ की राहत राशि

भोपाल : मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित इलाके का पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेताओं द्वारा साथ दौरा किया गया । उसके बाद सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि जारी करने की अपील की । सिधिंया ने खत में प्रदेश में बाढ़ और बारिश से हुई तबाही की जानकारी व्यक्त की और आगे लिखा है कि प्रदेश के लिए आर्थिक सहायता को जल्द जारी करने की मांग की है। बता दें कि खत में सिंधिया ने प्रदेश के लिए 10 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता धन राशि देने की मांग की।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेताओं ने मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, ग्वालियर-चम्बल संभाग का दौरा किया। इस क्षेत्र में बारिश और बाढ़ ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। प्रदेश में अब तक करीब 11 हजार करोड़ ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सिंधिया ने प्रदेश में बारिश और बाढ़ से हुई क्षति के आंकड़ों में बाढ़ में गई लोगों की जान , आर्थिक , यातायात , जीव जंतु , आवास सब कुछ खत में मोदी को लिख कर जानकारी दी है और केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए ।