सभी खबरें
सिंधिया समर्थक मंत्रियो के बागी तेवर से फिर गरमाई सियासत
भोपाल : मध्यप्रदेश में सियासी सरगर्मियां थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश सरकार कोअस्थिर करने के लिए रात भर से सियासी ड्रामा अपने चरम सिमा पर चल रहा है।
हॉर्स ट्रेडिंग कि सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ मंत्रियों से इस विषय पर चर्चा की लेकिन इस चर्चा में सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने दूरी बनाकर रखी। जिससे प्रदेश की राजनीति फिर से गर्म हो गई। सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने अलग से बैठक की है। बैठक में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट नहीं पहुंचे।
राजस्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने सरकार के साथ में हैं। लेकिन जब उनसे मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली बैठक से नदारद होने पर सवाल किया गया तो वे चुप्पी साध गए।