मुख्यमंत्री कमलनाथ हो या शिवराज, मंत्री तो मैं ही रहूंगा ! :- प्रदीप जायसवाल

भोपाल से विवेक पांडेय की रिपोर्ट : मध्यप्रदेश में चल रहे लगातार सियासी संकट के बीच खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कि वह कह रहे हैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री आने वाले समय में कमलनाथ बने या शिवराज सिंह चौहान मंत्री तो मैं ही बनूंगा। मुझे मेरे क्षेत्र का विकास करना है और क्षेत्र का विकास करने के लिए मैं अपनी जनता से किए हुए वादे के लिए सदा कटिबद्ध रहूंगा। आपको बता दें प्रदीप जायसवाल का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सरकार गिराने को लेकर साजिशों की बात उनके द्वारा प्रमाणित की जा रही है। दिग्विजय सिंह बार-बार कह रहे हैं कि मैं जो भी कहता हूं प्रमाण के साथ कहता हूं इस बार भी जो भी कहूंगा प्रमाण के साथ ही कहूंगा। लेकिन ऐसे में अब जबकि खनिज मंत्री का इस तरह का बयान सामने आया है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ और कमलनाथ कैबिनेट के मंत्रियों की हलचल बढ़ना लाजमी है।
आपको बता दें कि यह वही प्रदीप जायसवाल हैं जिन्हें एमएलए का टिकट नहीं मिलने पर वह बागी लड़े थे और चुनाव जीतकर भी बताया था इसके बाद कमलनाथ ने चार निर्दलीय विधायकों को अपनी सरकार में शामिल किया था जिसमें से एक प्रदीप जायसवाल को खनिज मंत्रालय का विभाग का जिम्मा सौंपा गया था।