सभी खबरें

दिल्ली प्रदूषण पर SC की फटकार, कहा-विस्फोटक लगाकर मार क्यों नही देते ?

दिल्ली प्रदूषण पर SC की फटकार, कहा-विस्फोटक लगाकर मार क्यों नही देते ?

  • प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की करी आलोचना
  • विस्फोटक लगाकर मार दो?- सुप्रीम कोर्ट
  • दिल्ली रहने लायक ही नही- sc

दिल्ली/ दिल्ली समेत उत्तर भारत के प्रदूषण का कहर बढ़ता ही जा रहा है जिस पर लगाम लगाने के लिए कोई भी सख्त कदम नही उठाया जा रहा है जिसकी वजह से कई लोगो की जान भी जा रही है कुछ दिन के बाद शहर में रहना मुश्किल हो जाएगा,हालत बहुत खराब हो चुकी है वही सोमवार को सुप्रीम कोर्ट  ने प्रदूषण के उपायों को नाकामी मानते हुए केंद्र और राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, 'लोगों को जबरदस्ती गैस चैंबर में क्यों रहने को कहा जा रहा है. इससे बेहतर है कि उन्हें एक ही बार में मार दिया जाए.'

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की है. और कहा, ''दिल्ली रहने लायक नहीं रह गई है. हालात नरक से भी बदतर हो गए हैं. प्रदूषण की वजह से लोगों की जान जा रही है.'' कोर्ट ने शिकायती लहज़े में कहा, ''क्या आप प्रदूषण की वजह से लोगों को मरने देंगे? लोग गैस चैंबर में रहने को क्यों मजबूर हैं. विस्फोटक लाकर एक बार में ही सबको मार क्यों नहीं देते?'' प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 10 दिन में फ़ैसला करने को कहा है.इतना ही नही कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी करके पूछा है कि क्यों, न साफ पानी और हवा न मुहैया कराने पर लोगों को मुआवज़ा देने की ज़िम्मेदारी सरकारों पर डाल दी जाए?

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button