सभी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई ट्विटर और फेसबुक पर सख्ती, नोटिस जारी कर कही ये बात 

सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई ट्विटर और फेसबुक पर सख्ती, नोटिस जारी कर कही ये बात 

नई दिल्ली:- अब सुप्रीम कोर्ट ने ट्विटर और फेसबुक पर सख्ती जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फेंक और भड़काऊ मैसेजेस रोकने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई की. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है.

 नोटिस में कहीं ये बात :-
 सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी कर कहा कि उन्हें ऐसी व्यवस्था बनाने की जरूरत है जिससे भड़काऊ मैसेज को रोका जा सके. बोगस (फर्जी) अकाउंट पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई. नोटिस में केंद्र सरकार से कहा है कि इन पाबंदियों को प्रस्तावित सोशल मीडिया रेगुलेशन में भी शामिल किया जाए.
 भाजपा नेता और वकील विनीत गोयंका की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने सुनवाई की.

 याचिकाकर्ता ने कही थी यह बात :-
 याचिकाकर्ता ने कहा था कि पिछले कुछ सालों से ट्विटर और सोशल मीडिया के जरिए देश को बांटने वाले न्यूज़ और मैसेज फैलाए जा रहे हैं यह देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है.
 बता दें कि केंद्र ने ट्विटर को ऐसे 1435 अकाउंट की जानकारी दी थी जो भड़काऊ और फेक मैसेजेस फैला रहे हैं इनमें से 1398 अकाउंट ब्लॉक किए जा चुके हैं इनमें 257 अकाउंट ऐसे भी थे जिनके जरिए किसान नरसंहार जैसे हेस टैग चलाए जा रहे थे इनमें से 220 अकाउंट को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button