बंगाल चुनाव:- बीजेपी का घोषणापत्र विश्वास के लायक नहीं, "खेला होबे" और "हमरा जीत होबे":- सौगता रॉय
बंगाल चुनाव:- बीजेपी का घोषणापत्र विश्वास के लायक नहीं, खेला होबे और हमरा जीत होबे:- सौगता रॉय
बंगाल:– बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख अब धीरे-धीरे करीब आती जा रही है . आज टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगता राय ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी का घोषणापत्र बंगाल के रहने वाले आदमी ने नहीं किया है। एक गुजराती आदमी ने घोषणापत्र जारी किया। भाजपा ने तो कहा था कि 2 करोड़ रोजगार हर साल दिए जाएंगे, हर आदमी को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। कुछ तो हुआ नहीं। बीजेपी का घोषणापत्र विश्वास के लायक नहीं है…
इसके साथ ही सविता राय ने कहा कि खेला होबे और हमरा जीत होबे.
वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता जाकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरुलिया में जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति रही, जिस प्रकार की राजनीतिक हिंसा पिछले कुछ वर्षों में देखी गई वो निंदनीय है। चाहे कम्युनिस्ट हों या TMC दोनों ने तानाशाही चलाई। राजनीतिक हिंसा पर उनकी सरकार टिकी रही.
हर किसी की नजर अब बंगाल चुनाव पर टिकी हुई है, लोगों के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है कि बंगाल में “कमल खिलेगा” या “खेला होबे”.