बंडा : भुगतान ना होने पर ठेकेदार ने आत्महत्या की दी चेतावनी, नगर परिषद पर लगाए अनेक आरोप

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई अधोसंरचना योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों के 2 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद भी नगर, परिषद द्वारा भुगतान न किए जाने का आरोप अक्षत कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार प्रभु दयाल राठौर ने की।
पत्रकार वार्ता में राठौर ने कहा की नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे कागजों में अनेकों खामियां स्वता सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा करीब-करीब 70 लाख का भुगतान नगर परिषद पर बकाया हैं। हमें जिन दुकानदारों मजदूरों का भुगतान करना है वह आए दिन तक तकादा करते हैं घर पर आकर भुगतान की मांग करते हैं नहीं देने पर विवाद की स्थिति बन जाती हैं।
उन्होंने आगे कहा की अगर सोमवार तक भुगतान नहीं होता है तो मजबूर होकर हम आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होंगे। इस संबंध में नगर परिषद प्रशासक शशि मिश्रा का कहना है की मैंने सीएमओ को निर्देश दिए हैं वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर संपूर्ण मामले का निराकरण निकाले।