बढ़ते Corona के मामलें और होली के त्यौहार को लेकर CM Shivraj का बड़ा फैसला…
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आए हैं। बढ़ते पॉजिटिव केस पर बड़ा बयान देते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि 23 मार्च से प्रदेश में कोरोना के लिए अभियान चलाया जाएगा। जहां सभी शहरों में सायरन बजाया जाएगा। सुबह 11:00 बजे 2 मिनट के लिए जो जहां खड़ा है वही रुकेगा। वही मास्क पहनने के संकल्प लिए जाएंगे।
इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि वह खुद सोशल डिस्टेंसिंग के मार्क और गोले बनाने के लिए निकलेंगे। जबकि शाम 7:00 बजे शहरों में दोबारा सायरन बजेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होली को लेकर भी बैठक की जाएगी। जहां मेरी होली-मेरे घर का नारा दिया जा सकता हैं। बढ़ते संक्रमण में होली बाहर नहीं खेली जाएगी।
बता दे कि प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 21 मार्च से हर रविवार को टोटल लॉकडाउन के निर्देश शासन ने दिए हैं। जबकि कोरोना को लेकर स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए राज्य शासन द्वारा नाइट कर्फ्यू और सख्ती का ऐलान किया, लेकिन बावजूद इसके तेजी से संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। जिसके बाद आज प्रदेश के 3 जिलों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया हैं।
इधर, आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए शिवराज सरकार पूरी तरह से लॉक डाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं। जिसके बाद प्रदेश की जनता से संक्रमण से बचने की अपील की जा रही हैं।