गोविंद सिंह राजपूत और पारुल साहू की बढ़ी बेचैनी, मतदाता रहें खामोश, नतीजा 10 को…

मध्यप्रदेश/सुरखी – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 खाली पड़ी विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर मंगलवार को मतदान हो चुका हैं। मतदान के बाद चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ती हुई दिख रहीं हैं।
मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar) की सुरखी विधानसभा (Surkhi Assembly) का हैं। जहां दोनों तरफ से दलबदलू उम्मीदवार आमने सामने हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) भाजपा के उम्मीदवार है तो वही दूसरी तरफ भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई पारुल साहू (Parul Sahu) कांग्रेस की उम्मदीवार हैं।
बता दे कि इस सीट पर मतदाताओं (Voters) का भारी उत्साह देखने को मिला। लेकिन मतदान करने के बाद मतदाताओं में जोश नहीं दिखा। जब मतदाताओं से उनके वोट के बारे में पूछा गया तो मतदाता खामोश रहे यह पहली बार ऐसा सुरखी विधानसभा क्षेत्र (Surkhi Assembly Region) में देखने को मिला है, जब मतदाता वोट डालने के बाद सीधे अपने घर गए खामोश रहे और किसी से कुछ नहीं कहा।
ऐसे में सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर मतदाताओं की खामोशी का किस ओर इशारा कर रही हैं। हालांकि, इसका फैसला (Result) तो 10 नवंबर को सामने आ जाएगा। लेकिन उस से पहले दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं।