भोपाल: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट में बडा खुलासा, मप्र के चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस है बदहाल…!

भोपाल: बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रिपोर्ट में बडा खुलासा, मप्र के चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस है बदहाल…!
द लोकनीति डेस्क
भोपाल/राजकमल पांडे| मध्यप्रदेश के 115 चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूषन में लगभग आधे से ज्यादा जेजे एक्ट के मापदंडों को पूरा नहीं किए जा रहे हैं। डाइट चार्ट के मुताबिक खाना नहीं दिया जा रहा है, और बहुत जगहों पर बारूथम भी नहीं है। व साथ ही 50 फीसदी से भी ज्यादा केन्द्रों का कभी निरीक्षण तक नहीं किया गया है। 46 सीसीआई जेजे एक्ट के तहत रजिस्टर्ड ही नहीं हैं। प्रदेश के सभी चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट की सोशल आडिट रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा तैयार कराई गई। और अभी हाल ही में राज्य शासन को भेजी गई इस रिपोर्ट में एक-एक सेंटर की डिटेल दी गई है। आयोग ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बाल गृहों का समुचित रखरखाव नहीं हो रहा है जोकि ठीक नहीं है। बाल गृहों पर समय रहते विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।