सभी खबरें

अन्य राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल, आखिर जनता पर ऐसा जुल्म क्यों ?

अन्य राज्यों के मुकाबले मध्यप्रदेश में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल, आखिर सरकारो का जनता पर ऐसा जुल्म क्यों ?
90 रु. के पेट्रोल पर चुकाना पड़ रहा है 50 रु. टैक्स ?
द लोकनीति डेस्क 
भोपाल/राजकमल पांडे।
जब सरकारें कहती है कि हम महंगाई कम करने पर जोर देंगे तब जनता की मांग यही होती है कि सबसे पहले सरकार पेट्रोल जैसे चीजों का सस्ता करें। पर सरकार यह न करके जनता को महंगा पेट्रोल खरीदने पर विवष कर देती है। मप्र उन राज्यों में षामिल है जहां 90 रु. प्रति लीटर पेट्रोल खरीदनें पर 50 रु. टैक्स चुकाना होता है। जबकि एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 40 रु. ही होती है। फिर क्यों अतिरिक्त रु. जनता से वसूले जाते हैं यही हाल डीजल का भी है। बारंबार वैट कम करने की मांग उठती है लेकिन सरकार हर बार यह मांग खारिज कर निरंतर जनता से टैक्स के नाम पर अतिरिक्त रुपए वसूलते रहती है। और षायद की सबसे प्रमुख वजह हों सकती है पेट्रोल-डीजल पर वैट और सेस से सरकार को हर साल 11 हजार करोड़ रुपए की आमदनी। पेट्रोल-डीजल कारोबारियों के मुताबिक मप्र अन्य राज्यों में से बिलकुल अलग है राज्य यहां मप्र में पेट्रोल पर सर्वाधिक 39 प्रतिषत तो वहीं डीजल पर 28 प्रतिशत टैक्स चुकाना पड रहा है। इसमें 33 प्रतिशत वैट और बाकी का सेस शामिल है राजधानी सहित प्रदेश भर में पिछले एक महीने में डेड़ रू. प्रति लीटर कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोलियम पदार्थों पर बाकी राज्यों से एक रू. से लेकर 4 रु. अतिरिक्त दाम वसूले जा रहे हैं। लिहाजा सीमावर्ती इलाकों के लोग पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल लेने के लिए जा रहे हैं। पेट्रोल व डीजलों पर 39 फीसदी टैक्स (इसमें वैट और सेस व अन्य) वसूला जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप जनता पर महंगाई का भार दिनों-दिन बढ़ रहा है।
राज्यों के टैक्स देखिए

  • असम में पेट्रोल पर 32.66 प्रतिशत या 22.63 रू. प्रति लीटर या जो ज्यादा हो वहीं डीजल 23.66 प्रतिशत या 17.45 रु. प्रति लीटर या जो ज्यादा हो
  • दिल्ली में पेट्रोल पर 30 प्रतिशत वैट डीजल 16.75 प्रतिशत वैट
  • कर्नाटक 35 प्रतिशत सेल्स टैक्स डीजल 24 प्रतिशत  सेल्स टैक्स
  • केरला में पेट्रोल पर 30.08 प्रतिशत+प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स+1 प्रतिशत सेस, डीजल 22.76 प्रतिशत +1 प्रतिशत सेस
  • मणिपुर में पेट्रोल पर 36.50 प्रतिशत वैट, डीजल 22.50 प्रतिशत वैट
  • वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत + 4.5 प्रतिषत सेस+अन्य, डीजल 23 प्रतिशत +4 प्रतिशत+1 प्रतिशत 
  • राजस्थान में पेट्रोल पर 38 प्रतिशत+सड़क विकास सेस, डीजल पर 28 प्रतिशत वैट
  • मेघालय में पेट्रोल पर 31 प्रतिषत या 17.60 रु./लीटर जो ज्यादा हो +2 प्रतिशत सरजार्च
  • अन्य राज्यों में भी इस तरह टैक्स, सेस वैट लगाकर जनता पर महंगाई का भार बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button