सपना चौधरी के फैंस के लिए खुशखबरी, "इश्क़ का लाडा" का टीज़र हुआ रिलीज़, मिनटों में लाखों व्यूज

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) एक बार फिर अदाओं से अपने चाहने वालों को दीवाना बनाने वाली हैं। बीते वर्षों में सपना चौधरी का क्रेज देश के कोने कोने में रहा आज भी सपना अपने डांस और गाने से लोगों को दीवाना बना रही हैं।
आपको बता दें कि सपना के नए गाने का टीज़र रिलीज़ हो गया है। “इश्क़ का लाडा” गाने पर सपना अदाएं बिखेरते हुए थिरकती नज़र आएँगी। सपना के इस टीज़र को जैसे ही यूट्यूब पर लांच किया गया थोड़े ही देर में लाखों के व्यूज मिल चुके हैं।
हर रोज़ न जाने कितने ही गाने और गानों का टीज़र रैली किया जाता है पर डांस और सपना के दीवानों को सपना के गाने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
टीज़र में सपना हर गाने की भांति सलवार सूट में नज़र आ रही हैं। जल्द ही सोनोटेक कैसेट्स पर सपना का गाना देखने को मिलेगा।
इस गाने को विश्वजीत चौधरी ने गाया है।
सपना को दर्शकों के बीच इस कदर पसंद किया जाता है जैसे किसी बाद सेलिब्रिटी को। सपना किसी सेलिब्रिटी से काम नहीं। दर्शक सपना के गानों को बेहद पसंद करते हैं। शादी पार्टीज में सपना के गाने पर लोगों के पैर न चाहते हुए थिरक जाते हैं।
टीज़र के बाद देखना यह है कि सपना का यह आगामी गाना कितना लोकप्रिय होता है।