बैतूल :जनपद की ग्राम पंचायत बोरगाव में मनरेगा योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा कार्य का किया निरीक्षण

बैतूल से अनिल कजोड़े : – बैतूल जनपद की ग्राम पंचायत बोरगाव में मनरेगा योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा गठित टीम द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया प्रत्येक कार्य का सर्वे का एक एक कार्य को रेखांकित करते हुए टीम ने हर कार्य का निरीक्षण करते हुए मनरेगा योजना में सराहनीय कार्य करने के लिए बोरगाव पंचायत को धन्यवाद देते हुए प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखते हुए कार्य करने के लिए टीम ने ग्राम पंचायत की सराहनीय करते हुए टीम ने सभी कार्यों को संतुष्टि पूर्व सराहना की तथा मनरेगा योजना में लॉकडाउन के समय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत को धन्यवाद दिया हर काम का ऑडिट करते हुए टीम ने सभी से सभी मजदूरों से राय ली तथा कार्य की सराहना की इस कार्य में सरपंच बलराम बड़ौदा रोजगार सहायक योगेश धोटे सचिव शिवदीन मस कोले जनपद उपाध्यक्ष गीता प्रवचन पंच राजेंद्र पांसेअजाबरा बास्कर बाबू साबले सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे l