खरगौन : कलेक्टर द्वारा आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में, समस्त जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

खरगौन से लोकेश कोचले की रिपोर्ट : – कलेक्टर अनुग्रहा पी द्वारा आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को अपने-अपने विभागों की शाखाओं के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के अंतर्गत कई अधिकारियों ने अपने विभाग की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर पेंडिंग प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए उनका निराकरण किया है। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि कलेक्टर अनुग्रहा ने के निर्देशों पर विभाग की परीक्षा व स्थापना मसावी सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर 3 पत्रों का निराकरण किया गया। पेंडिंग प्रकरणों में कर्मचारियों की सी.आर, स्थानांतरण आदि के संबंध में पत्र देखे गए। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के प्रस्ताव आदि को लेकर भोपाल पत्र व्यवहार किया गया। इसी तरह जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय ने भी अपने विभाग की शाखाओं का अवलोकन कर सांसदनिधि के प्रस्ताव, तकनीकी स्वीकृति, पूर्ण-अपूर्ण कार्य करने के प्रमाण पत्र जारी करने व तकनीकी स्वीकृति और विभाग की मार्गदर्शिका के अनुरूप होने वाले कार्यों के बारे में कर्मचारी को निर्देशित किया गया। डॉ. मालवीय ने निरीक्षण के दौरान अपनी टीप में लिखा है कि पुराने रिकार्ड की नस्तियां, जो आवश्यक न हो, सूची तैयार कर 15 दिनों में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इनके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की शाखाओं का निरीक्षण कर कलेक्टर को फोटो भी भेजे है।