मोदी के ही बनाई पिच पर करनी थी बैटिंग, संजय सिंह ने खोला AAP के जीत का रहस्य
Bhopal Desk, Gautam :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम मंगलवार (11 फरवरी 2019) को आ गया था | दिल्ली की जनता ने जनादेश में आम आदमी पार्टी (AAP) को 70 में से 62 सीटें दीं तो वहीं भाजपा को कुल 8 सीटें मिलीं ।
लोकल मुद्दों को दी तरजीह
चुनाव परिणाम के बाद बुधवार को राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी चुनावी तैयारी औऱ कैसे जीत मिली? इन सभी मुद्दों पर खुल कर अपनी बातें रखीं।
संजय सिंह ने कहा कि यह दिल्ली विधानसभा का चुनाव था, जिस कारण हमने (आम आदमी पार्टी) ने लोकल मुद्दों को तरजीह दिया। केजरीवाल सरकार की पिछले पांच साल के कामों को अपना चुनावी मुद्दा बनाकर जनता तक पहुंचाया और जीत हासिल की ।
एंकर के एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि चुनाव विधानसभा का था जिस कारण हमारी रणनीति में सीधे मोदी जी के नीतियों पर कोई हमला करना नहीं था। इसका दूसरा वजह यह भी था कि हमारे पास पिछले साल के किए हुए काम थे और जिसको हमने जनता तक पहुंचाने का काम किया जबकि भाजपा सिर्फ चुनाव का ध्रुवीकरण करके वोट हासिल करना चाहती थी। जीसे जनता ने सिरे से नकार दिया ।
भाजपा ने जो किया वो जनता पर छोड़ दिया
संजय सिंह ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर भाजपा द्वारा कई निजी हमले भी कहे गए। उनके लिए कई अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया गया । इन हमलों का हमने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा और इसका फैसला जनता पर छोड़ दिया कि आप तय करें कि जिसने पांच साल दिल्ली की जनता की सेवा की क्या वह आतंकवादी है?
आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार संजय सिंह की बातों पर गौर करें और एक तरफ चुनाव से पहले की घटनाक्रम को ध्यान में रखें तो यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी अपने बनाए पीच पर ही यॉर्कर गेंद से क्लीन बोल्ड हो गए । जिस प्रकार से 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी अपनी पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते रहे और विपक्ष के तरफ से दी जा रही गालियों को जनता के ऊपर छोड़, गालियों को भी अपने पक्ष में भुनाया । ठीक उसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी मोदी जी के तरह ही अपने मुद्दों पर बात की। भाजपा के तरफ से फेंकी जा रही ध्रुवीकरण के सटीक यॉर्कर को भी बखूबी खेला। मोदी जी द्वारा तैयार की गई काम की राजनीति और हिंदुत्व के ही पिच पर अरविंद केजरीवाल भी अपना चुनावी खेल खेलते नजर आए।
जिस खेल को भाजपा अपना समझ ….
वहीं मतगणना खत्म होने के बाद से ही एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत की आशंका जताई गई थी। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा 48 सीटों के साथ जीत रही है। इस मुद्दे पर भी बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा जो दावा कर रही थी वह समझ से परे था। अंतिम समय में लोगों के घरों में पहुंच हमने उन्हें मतदान करने का आग्रह किया था. वह मतदान भी हमारे पक्ष में हुआ था। भाजपा पता नहीं क्यों यह दावा कर रही थी।
(यह सारी बातें उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कही थी )