सभी खबरें

महाराष्ट्र कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर भड़के संजय निरुपम, कहा – अब नहीं करूंगा प्रचार

महाराष्ट्र कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के तहत टिकट बंटवारे को लेकर नाराज संजय निरुपम 

अब कांग्रेस पार्टी मेरी सेवा नहीं चाहती है : संजय निरुपम 

महाराष्ट्र कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के तहत टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम भड़क उठे हैं | दरअसल टिकट नहीं मिलने पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने प्रचार करने से मन कर दिया है | उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट न मिलने पर बगावती के तेवर दर्शाते हुए ट्वीट भी जारी किया है | उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ऐसा लगता है कि अब कांग्रेस पार्टी मेरी सेवा नहीं चाहती हैं |

मैंने विधानसभा चुनाव के तहत मुंबई में केवल एक सीट मांगी थी, वो भी नहीं दी गई | हालांकि, मैंने कांग्रेस आलाकमान को पहले ही यह बता दिया था कि ऐसी स्थिति में, मैं कांग्रेस पार्टी के लिए कोई चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, यह मेरा आखिरी फैसला है | कांग्रेस नेता संजय निरुपम का कहना है कि मुझको उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी को गुडबाय कहने का दिन अभी नहीं आया है | कांग्रेस आलाकमान मेरे साथ जिस प्रकार का बर्ताव कर रहा है, उससे नहीं लगता है कि कांग्रेस में ज्यादा दिन तक में रह पाऊंगा | 

गौरतलव है कि कांग्रेस और एनसीपी 288 सदस्यीय विधानसभा में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हो चुकी है | इसके अलावा बचे हुए 38 सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जा चुकी हैं | कांग्रेस की पहली लिस्ट के अनुसार, भोकर से चव्हाण, संगमनेर से विजय उर्फ बालासाहेब थोरात, नागपुर उत्तर से नितिन राउत और लातूर शहर सीट से अमित विलासराव देशमुख चुनावी मैदान में उतरेंगे |

इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ की बेटी और धारावी की मौजूदा विधायक वर्षा एकनाथ गायकवाड़ को भी टिकट दिया है | वैसे बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर रखी गई है | जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतदान की जाएगी और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button