सभी खबरें
क्यों आएंगे सलमान खान इंदौर !

भोपाल : फिल्म अभिनेता सलमान खान 3 फरवरी को इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड का औपचारिक घोषणा करेंगे | अवार्ड समारोह 27,28, 29 मार्च को होगा | पिछले साल का आयोजन मुंबई में हुआ था | लेकिन इस बार मेजबानी मध्य प्रदेश को दी गई है इस मेजबानी को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विशेष प्रयास किए थे | सलमान के इंदौर आने से पहले मुख्य सचिव एसआर मोहंती समारोह का जायजा लेने के लिए इंदौर आएंगे | सलमान के साथ अन्य बॉलीवुड अभिनेता भी आ सकते हैं | इस समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े- बड़े कलाकार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी आएंगे | बता दे आईफा अवार्ड बॉलीवुड का एक बड़ा अवार्ड शो है | जिसमें नामचीन अभिनेता परफॉर्म करते हैं और उन्हें उनके सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए अवार्ड से नवाजा जाता है |