सभी खबरें

Rajasthan Politics live : सचिन पायलट मिले राहुल- प्रियंका से, घर वापसी की जताई जा रही उम्मीद 

नई दिल्ली/ राजस्थान की सियासत की थमने का नाम नहीं ले रही है पार्टी के अंदर बगावत करने वाले सचिन पायलट नया हाल ही में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की खबर आ रही है कि तीनों के बीच हुई यह मुलाकात सकारात्मक प्रभाव दिखा रही है.
सचिन पायलट जोकि कांग्रेस से रूठे हुए हैं इस मुलाकात के बाद कांग्रेस उन्हें मनाने में कामयाब रही है.

बता दें, 14 अगस्त से ही राजस्थान में विधानसभा का सत्र चल रहा था उससे पहले सचिन पायलट घुटने सत्र में शामिल होने के संकेत दे दिए थे.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई जा रही है, सचिन पायलट अपनी नाराजगी भूलकर पार्टी में वापस आएंगे. इससे पहले भी जब सचिन पायलट ने बगावत की थी, तब प्रियंका गांधी वाड्रा से उनकी कई बार फोन पर बात हुई थी और उन्होंने मसला सुलझाने की कोशिश की थी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सचिन पायलट के साथ करीब 22 विधायक थे. राज्य सरकार ने उनपर सरकार गिराने का आरोप लगाया था और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था. जिससे सचिन पायलट खासा नाराज हुए थे, उनकी बगावत के बाद ही कांग्रेस ने सचिन से उपमुख्यमंत्री-प्रदेश अध्यक्ष का पद छीन लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button