Khargone – नगर पालिका बड़वाह में अतिक्रमण को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई

- इंदौर इच्छापुर हाईवे पर रोड के दोनों तरफ 33 फीट तक अतिक्रमण हटाया जायेगा
- नगर पालिका के नाले पर था इन्दिरा मार्केट
- एसडीएम ने बड़ी कार्यवाई करते हुए हटाया अतिक्रमण
- पुरे दिन बनी रहती है जाम की समस्या
खरगोन/बड़वाह से लोकेश कोचले की रिपोर्ट – बड़वाह नगर में शासकीय नाली के ऊपर दुकानदारों व स्थानीय रहवासियों के द्वारा कई वर्षों से अतिक्रमण कर दुकानें संचालित की जा रही थी, जिसे उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बड़वाह एसडीएम मिलिंद ढोके ने पुरे प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर बड़ी कार्यवाही करते हुए कई दुकानों और मकानों को ज़मींदोज़ करते हुए इंदिरा मार्केट के नाले शासकीय अस्पताल के सामने व महेश्वर रोड सहित कई जगह से अतिक्रमण हटाया।
आपको बताते चलें इंदौर इच्छापुर हाईवे पर विगत कई वर्षों से जाम की समस्या एवं अत्यधिक आवक जावक से कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। तथा स्थानीय नगर वासियों को भी चौड़ी सड़क ना होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इस संबंध में कई सामाजिक संगठनों द्वारा आंदोलन भी किए गए अंततः न्यायालय के आदेश से इंदौर इच्छापुर हाईवे के दोनों तरफ 33 फीट सड़क निर्माण किया जाएगा। जिससे नगर में जाम एवं दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं से शहर को निजात मिलेगी।