किसी को ये बताने का हक़ नहीं है , की कोन ,क्या देखेगा -कमलनाथ

- छपाक को टैक्स फ्री करते ही , पुरे मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मी
- नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा
दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करते ही , पुरे प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है |
एक तरफ जहां , नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का आपत्तिजनक बयान सामने आया , जहां उन्होंने सरकार और दीपिका को आड़े हाथ लेते हुए कहा की , अगर दीपिका पोर्न इंडस्ट्री में भी काम करती , तो कमलनाथ सरकार उससे भी टैक्सफ्री कर देती | अब प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ का भी बयान सामने आया है , जहां उन्होंने फिल्म को देखने, नहीं देखने पर अपना मत रखा है | उन्होंने ने कहा की कलाकार का कोई मज़हब नहीं होता , और नाही कोई राजनैतिक स्वार्थ | आगे उन्होंने कहा की किसी को ये बताने का हक़ नहीं है , की कोन ,क्या देखेगा !
देश में किसी को हक़ नहीं कि वो हमें बताये कि हम क्या देखे , कौन सी फ़िल्म देखे , कौन सी नहीं। — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 10, 2020 “>http:// देश में किसी को हक़ नहीं कि वो हमें बताये कि हम क्या देखे , कौन सी फ़िल्म देखे , कौन सी नहीं। — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 10, 2020
सभी फ़िल्में कोई ना कोई अच्छा व सामाजिक संदेश लेकर आती है।
4/4
सभी फ़िल्में कोई ना कोई अच्छा व सामाजिक संदेश लेकर आती है।
4/4