संघ के राज में धीरे-धीरे बिकेगा भारत : अलका लाम्बा
भोपाल डेस्क, गौतम कुमार
वित्त मंत्री ने आज कोयला खदानों के निजीकरण की बात कही थी इसी के साथ उन्हीने कहा था कि कोयला क्षेत्रों में सरकार का एकाधिकार खत्म हो जाएगा और भी कई इक्षेत्रों में PPP मॉडल के तहत विकसित करने के बात कही गई थी। अब इस मसले पर आप का दामन छोड़ कांग्रेस में जाने वाली और चुनाव हारने वाली अलका लाम्बा ने इस मुद्दे पर बोला है कि संघ के राज में भारत धीरे-धीरे बिकेगा।
#संघ के राज में धीरे धीरे बिकेगा #भारत… — Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) May 16, 2020 “>http:// #संघ के राज में धीरे धीरे बिकेगा #भारत… — Alka Lamba India 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) May 16, 2020
🇮🇳🙏. https://t.co/2kZoXgRFss
🇮🇳🙏. https://t.co/2kZoXgRFss
क्या कहा था वित्त मंत्री ने
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने आज आत्मनिर्भर भारत को लेकर चौथी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें यह कहा गया है कि अब कोयला क्षेत्रों में सरकार का एकाधिकार खत्म हो जाएगा।
कोयला उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हमारी कैसे बने इस पर विचार करने की आवश्यकता है। दुनिया के 3 बड़े कोयला संरक्षण में भारत आता है। अब कोयला क्षेत्र में कमर्शियल माइनिंग होगी। जो समय से पहले कोयला खनन की प्रक्रिया को पूरा करता है उसको इंसेंटिव्स मिलेंगे। कोल बेड की खुली नीलामी होगी. कोयला क्षेत्र के लिए 50 हज़ार करोड रुपए का फंड सरकार द्वारा दिया गया। कोयला क्षेत्र में 50 नए ब्लॉक की नीलामी की योजना की गई है। जिसकी खुली नीलामी सरकार कराएगी, कोयला क्षेत्र में सरकार का एकाधिकार खत्म होगा इस क्षेत्र में कमर्शियल माइनिंग होगी। निजी कंपनियों को कोयला सेक्टर में बढ़ावा मिलेगा।
खनिज सेक्टर में विकास की बड़ी योजना:-
500 माइनिंग क्लॉक की नीलामी होगी।
माइनिंग लीज का ट्रांसफर हो सकेगा।
माइनिंग सेक्टर(Mining Sector) में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे रोजगार सृजन भी होगा. बनाने के लिए डेवेलप(Develop) किया जाएगा।