सिक्योरिटी गार्ड से ही लूट लिया उकसा हथियार
.jpg)
- पीड़ित कनाड़िया थाना क्षेत्र के बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है
- पांच अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है पुलिस
इंदौर. कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति के साथ शुक्रवार को रात लूट की घटना हुई। बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड से 12 बोर बंदूक, माेबइल और कागजात लूट लिए। गार्ड की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी तलाशी में लग गई है|
जांच अधिकारी प्रेम सिंह टैगोर ने बताया कि लूट की वारदात गौरी नगर निवासी कैलाश रावत के साथ हुई है । पीड़ित कैलाश ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। रात में वह घर से नौकरी पर जाने के लिए निकला ही था की कनाड़िया क्षेत्र में उसे पांच बाइक सवार बदमाशों ने रोका और साइकिल से गिरा दिया। उसने विरोध किया तो उसकी 12 बोर बंदूक और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।