सभी खबरें
दिल्ली की जनता ने बता दिया कि दिल्ली का लाडला बेटा है केजरीवाल : संजय सिंह
Delhi Live Election : आप के समर्थकों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया कि दिल्ली का लाडला बेटा है केजरीवाल और उनको कोई हरा नहीं सकता है। दिल्ली के दो करोड़ परिवारों ने बता दिया कि उनके बेटे को कोई हरा नहीं सकता। केजरीवाल के पीछे 5 मुख्यमंत्री ,कई पूर्व मुख्यमंत्री ,सारी सत्ता, सारा पैसा ,सारा ताकत ,सारी नफरत उगलने के बाद दिल्ली के 2 करोड़ों लोगों ने अपने परिवार के बेटे को प्रचंड बहुमत दिलाया और पूरे देश में यह संदेश दिया के काम की राजनीति होगी, मुद्दों की राजनीति होगी। आम आदमी की बुनियादी जरूरतों के पूरा करने के लिए केजरीवाल ने पूरे 5 साल तन मन धन से दिल्ली की जनता का सेवा किया।