MP में जारी बयानबाजी: कांग्रेस की बैठक पर गृहमंत्री ने कसा तंज
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव के नजदीक आते ही बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने MP कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की बैठक में आज विस्फोट होने वाला है। दो बार बैठक टल चुकी थी और आज दोबारा से बैठक है। मैं आपको पहले से ही बता रहा हूं कि जिस तरह से कमलानाथ जी स्वयंभू नेता, स्वयंभू अध्यक्ष हैं स्वयंभू नेता प्रतिपक्ष है स्वयंभू भावी मुख्यमंत्री बन गए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री है। दिल्ली की बैठक में आज विस्फोट होने वाला है आप देख लेना।
आपदा में कांग्रेस नहीं करती मदद
प्रदेश में अचानक आई आंधी में राजनैतिक मुद्दा बन गई है। जिसके चलते महाकाल लोक में हुए नुकसान को लेकर लगे आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ट्विटर तक रह गई है। आपदा में कांग्रेस कभी मदद नहीं करती, कोरोना काल में भी कमलनाथ कहीं नहीं गए। मंदसौर की तरफ बाढ़ आई वहां भी नहीं गये। यह एक प्राकृतिक आपदा थी, दिक्कत की कोई बात नहीं है मूर्तियां गारंटी पीरियड में थी जो भी नुकसान हुआ है। ठेकेदार मरम्मत भी करेगा और जो नुकसान हुआ है उस बनाकर भी देगा। अभी पांच साल का गारंटी पीरियड है जो भी मरम्मत होगी वो ठेकेदार करेंगे।