सभी खबरें

वन विभाग भोपाल व डब्लूसीसीबी जबलपुर की संयुक्त टीम की दबिश,पकड़ा विलुप्त स्टार टर्टल (कछुआ) देखें video

वन विभाग भोपाल व डब्लूसीसीबी जबलपुर की संयुक्त टीम की दबिश,पकड़ा विलुप्त स्टार टर्टल (कछुआ) देखें video 

  • वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑपरेशन वाइल्डनेट 3 के अंतर्गत वन्य प्राणियों के शारीरिक अंग तथा प्राणियों के अवैध व्यापार की मिली थी जानकारी 
  •  आनंद नगर भोपाल निवासी भुनेश्वर साहू पिता ताराचंद साहू उम्र 23 वर्ष से एक प्रतिबंधित स्टार टर्टल (कछुआ) जब्त किया गया। 
  • वन विभाग भोपाल व डब्लू सी सी बी जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दिनांक 4.9.2020 को दबिश दी गई 

देखें video https://www.facebook.com/1296317803760559/posts/3404337099625275/

द लोकनीति डेस्क भोपाल 

क्या है पूरा मामला ??
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुर्लभ एवं प्रतिबंधित कछुए की प्रजातियों का अवैध व्यापार जानकारी  टीम को मिली थी । वन विभाग भोपाल व डब्लू सी सी बी जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को दबिश दी गई। रविंद्र सक्सेना CCF  भोपाल और हरिशंकर मिश्रा DFO भोपाल तथा अभिजीत रॉय चौधरी उपनिदेशक वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑपरेशन वाइल्डनेट 3 के अंतर्गत वन्य प्राणियों के शारीरिक अंग तथा प्राणियों के अवैध व्यापार में लिप्त गिरोह के विरुद्ध वन विभाग भोपाल और डब्लू सी सी बी जबलपुर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी में आनंद नगर भोपाल निवासी भुनेश्वर साहू पिता ताराचंद साहू उम्र 23 वर्ष से एक प्रतिबंधित स्टार टर्टल (कछुआ) जब्ती किया गया तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्रवाई की गई. पूछताछ करने पर पाया गया कि उसने कछुआ सोहेल अहमद (भतीजा) और इमरान अली (चाचा) बाग दिलकुशा रायसेन रोड अली आटा चक्की भोपाल से खरीदा. जब इन दोनों चाचा भतीजा  को गिरफ्तार किया गया तो उन्होंने बताया कि यह कछुआ उसने महेंद्र कुमार मीनाक्षी एक्वेरियम होशंगाबाद रोड भोपाल से खरीदा महेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ व कार्यवाही जारी है।

                     
महेंद्र कुमार ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक इंडियन सॉफ्टशेल टर्टल जो अनुसूची 1 में आता है को भी बेचा है .इसमें और भी नाम उजागर होने और जब्ती की संभावना है.
इस संपूर्ण कारवाही में उड़नदस्ता वन विभाग भोपाल से श्री आरके चतुर्वेदी, महबूब, हरिशंकर शर्मा, यशवंत सिंह, चिंतन तिवारी, चंद्रिका कटारे, भीम सिंह, आबिद हुसैन, शंकर लाल शर्मा, कईम रहमान तथा वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर की टीम सम्मिलित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button