सभी खबरें

अनूपपुर :- हृदयविदारक घटना: 4 को जिन्दा जलाया गया, 1 फांसी पर झूला,1 की हालत नाजुक

अनूपपुर :- हृदयविदारक घटना: 4 को जिन्दा जलाया गया, 1 फांसी पर झूला,1 की हालत नाजुक

अनुपपुर/राजकमल पांडे:-  जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवा बीती रात 1:30 बजे के आसपास ह्रदयविदारक घटना हुई है, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए का मामला सामने आया है आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा ने आग लगने के बाद खुद फांसी लगा ली है घटना में एक पुरुष ओमकार विश्वकर्मा उम्र 35 साल एक महिला कस्तूरिया और एक 17 साल की बच्ची की मौत हो गई है।

दीपक का भतीजा उम्र लगभग 5 साल हालत नाजुक है जिसे शहडोल उपचार हेतु रिफर कर दिया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का भाइयों के साथ विवाद था जिसको लेकर के आए दिन विवाद होते थे। संभवत उसी में आरोपी ने कमरे पर पेट्रोल छिड़ककर सोते भाई भतीजी निधि और भाभी को जलाने का का प्रयास किया जिसमें उसके भाई की भाभी और बच्ची की मौत हो गई एक छोटा भतीजा जिसकी हालत नाजुक है। उसको शहडोल रेफर किया गया है घटना करने के बाद आरोपी दीपक खुद फांसी पर झूल गया मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही रात से ही जैतहरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था कमरे में लगी हुई आग को बुझाया गया। शवों का पंचनामा बना कर विवेचना की जा रही है जैतहरी पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button