रीवा : BJP नेता पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, हुई मौत

मध्यप्रदेश/रीवा – गुरुवार देर रात मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले से उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा नेता पर धारदार हथियार से हमला किया गया, और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना रीवा जिले के नौढिया गांव के सुहागी थाना क्षेत्र की हैं। जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति मची हुई हैं l जबकि इस घटना के बाद सुरेंद्र तिवारी के समर्थकों में भी आक्रोश देखा जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता तिवारी पर चार से पांच बार हमला किया। उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। अज्ञात बदमाश भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। जब उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा उनके घरवाले को खबर की गई।
इधर, ग्रामीणों ने इस घटना की सुचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई हैं।