रिसर्च कहता है, नौकरी खो देने का डर है आपके ब्लड प्रेशर का कारण
रिसर्च कहता है, नौकरी खो देने का डर है आपके ब्लड प्रेशर का कारण
हाल ही में 'जेएएचए: जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन.' जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, काम से निकाले जाने से जुड़े डर और चिंताओं के कारण चार साल के अंदर ब्लड प्रेशर बढ़ने की आशंका हो सकती हैं.
कैलिफोर्निया के कृषि क्षेत्र से जुड़ी मैक्सिकन की महिलाओं पर चार साल तक रिसर्च की गई. रिसर्च में देखा गया कि काम से निकाले जाने की चिंता हाई ब्लड प्रेशर के विकास के जोखिम को दोगुना बढ़ा देती है. बता दें कि इस शोध यानि की रिसर्च में शोधकर्ताओं ने 39 साल के आसपास की 572 महिलाओं को शामिल किया, इनमें से 99 फीसद महिलाओं का जन्म मैक्सिको में हुआ था. ये महिलाएं कैलिफोर्निया के सेलिनास घाटी क्षेत्र में कृषि क्षेत्र से जुड़ी थीं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन फ्रांसिस्को में प्रमुख लेखक जैकलीन एम. टोरेस ने कहा कि हमारी रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि इमिग्रेशन पॉलिसी के बारे में चिंताओं के कारण महिलाओं और उनके परिवारों के हृदय स्वास्थ्य पर लंबे समय तक के नकारात्मक प्रभाव देखे गए.